Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

हमें फॉलो करें ayodhya
, रविवार, 23 जून 2024 (16:52 IST)
Ayodhya Raiway Station : सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया है कि भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हल्की बारिश भी भारी पड़ गई। बारिश की वजह से अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार ढह गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था।
वीडियो में दावा किया कि कुछ ही देर की बारिश में रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल लगभग 20 मीटर ढह गई। इसके बाद अयोध्या में हुए निर्माण की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
webdunia

रेलवे स्टेशन के साथ ही उसके आसपास भी सड़कों का निर्माण किया है। लोगों ने दावा किया कि इन सड़कों पर भी पानी भर गया। नई सड़कों पर पानी भरने से भी लोग नाराज दिखे। इनकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
 पीआईबी फेक्ट चेक ने एक्स पर अपनी पोस्‍ट में कहा कि वीडियो में दिखाई दीवार पुराने स्टेशन का हिस्सा है। एक निजी व्यक्ति द्वारा खुदाई कार्य और निजी क्षेत्र में जलभराव के कारण दीवार ढह गई।
 
उत्तर रेलवे ने भी कहा कि वीडियो में दिखाई गई दीवार मुख्य स्टेशन भवन का हिस्सा नहीं बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच है। वहीं दूसरे छोर से निजी लोगों द्वारा खुदाई कार्य करने और निजी क्षेत्र में जलभराव के कारण यह ढह गई। रेलवे तुरंत कार्रवाई करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट समेत इमारतों का निर्माण हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्शन में CBI, NEET UG गड़बड़ी में दर्ज की FIR