Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयपुर में एक्सीडेंट के बाद पिटाई से एक युवक की मौत, सांप्रदायिक तनाव

हमें फॉलो करें जयपुर में एक्सीडेंट के बाद पिटाई से एक युवक की मौत, सांप्रदायिक तनाव
, शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (14:13 IST)
Communal tension after accident in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात पौने 11 बजे के लगभग दो मोटर साइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा की घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। एक्सीडेंट के बाद हुई मारपीट में इकबाल नामक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 
 
जानकारी के मुताबिक राजधानी के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार रात मोटर साइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हुई। एक वाहन पर इकबाल नामक व्यक्ति सवार था, जबकि दूसरी बाइक पर राहुल और उसका एक अन्य साथी सवार था। हादसे के बाद कुछ लोगों ने इकबाल की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। 
 
मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद : मामूली टक्कर के बाद शुरू हुए इस विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। सुभाष चौक थाना अंतर्गत परकोटा इलाके में हुई इस वारदात के वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहे हैं। इकबाल के परिजनों के आरोप है कि उसकी रॉड मारकर हत्या की गई। बताया जा रहा है कि परिजन इकबाल का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। परिजनों का आरोप है कि इकबाल की लिंचिंग हुई है।
 
इकबाल की मौत की खबर के बाद सुभाष चौक क्षेत्र में बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग एकत्रित हो गए। क्षेत्रीय विधायक रफीक खान भी पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि चार लोगों की पहचान की गई है, 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर वहां आरएसी की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gandhi Jayanti: ऐसा खाना खाते थे महात्मा गांधी