Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेल में बंद इंजीनियर अब्दुल रशीद शेख नहीं ले सके लोकसभा में शपथ

हमें फॉलो करें जेल में बंद इंजीनियर अब्दुल रशीद शेख नहीं ले सके लोकसभा में शपथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जून 2024 (00:24 IST)
Abdul Rashid Sheikh could not take oath in Lok Sabha : जम्मू-कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से निर्वाचित हुए अब्दुल रशीद शेख जेल में बंद रहने के कारण सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ले सके। रशीद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा आतंकवाद वित्तपोषण का मामला दर्ज किए जाने के बाद से 2019 से जेल में हैं।
 
इंजीनियर रशीद ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बारामूला संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को हराया था। रशीद इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं और सोमवार को लोकसभा में आसन से नाम पुकारे जाने के बावजूद शपथ ग्रहण नहीं कर सके।
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए रशीद द्वारा दायर अंतरिम जमानत अर्जी पर एनआईए से एक जुलाई तक जवाब देने को कहा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने मामले में सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख तय की और एनआईए को तब तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NEET UG Row : क्या नीट को ही खत्म करेगी सरकार? PM मोदी को ममता ने लिखा खत