Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुख्यात आतंकी अबु जिंदाल समेत सात को उम्रकैद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abu Jundal
मुंबई , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (15:00 IST)
मुंबई। मुंबई पर हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर ए तैयबा के आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जिंदाल सहित सात लोगों को यहां की विशेष मकोका अदालत ने 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई।
 
अबु जिंदाल के अलावा अन्य छह अभियुक्तों मोहम्मद आमिर शेख, बिलाल अहमद, सैयद आकिफ, अफरोज खान, मोहम्मद असलम कश्मीरी और फैजल उताउर रहमान (जिसे 11 जुलाई 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में मौत की सजा सुनाई गई है) को न्यायाधीश श्रीकांत अनेकर ने उम्र कैद की सजा सुनाई।
 
सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि सभी सातों अभियुक्त अपना पूरा जीवन जेल में गुजारेंगे।
 
दो अन्य दोषियों मोहम्मद मुजफ्फर तनवीर और डा. मोहम्मद शरीफ को 14 साल की कैद की सजा दी गई, जबकि तीन अन्य दोषियों मुश्ताक अहमद, जावेद अहमद और अफजल खान को आठ साल की सजा सुनाई गई।
 
एटीएस द्वारा औरंगाबाद के नजदीक से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जाने के दस वर्ष बाद विशेष अदालत ने 28 जुलाई को 12 व्यक्तियों को दोषी ठहराया और आठ अन्य को दोषमुक्त कर दिया।
 
मामले के 22 आरोपियों में से आठ को अदालत ने पिछले सप्ताह दोषमुक्त कर दिया था, जबकि दो अन्य के खिलाफ अलग से मुकदमा चलेगा क्योंकि उनमें से एक सरकारी गवाह बनने के बाद मुकर गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
 
8 मई 2006 को महाराष्ट्र एटीएस टीम ने एक टाटा सुमो और एक इंडिका कार का चांदवाड़ मनमाड राजमार्ग पर औरंगाबाद के निकट पीछा किया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर 30 किलो आरडीएक्स, 10 एके 47 राइफलें और 3200 गोलियां बरामद कीं।
 
जंदाल जो कथित रूप से इंडिका चला रहा था, पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून के उत्तरार्द्ध में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद