Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 5 March 2025
webdunia

प्रोफेसर के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर छात्र निष्कासित

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रोफेसर के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर छात्र निष्कासित
, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (23:32 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय ने इतिहास विभाग के पीएचडी के एक छात्र को एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। दरअसल, छात्र ने विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाल दिया था।


हैदराबाद विश्वविद्यालय ने आज कहा कि इसने छात्र कालूराम पलसानिया को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है, विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरल बोर्ड ने पलसानिया को सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने और अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के. लक्ष्मीनारायण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का दोषी पाया।

बोर्ड ने छात्र पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। गौरतलब है कि सात सदस्‍यीय बोर्ड में एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा बोर्ड में संकाय सदस्य भी शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और रहाणे ने भारत की जीत की उम्मीद जगाई