Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (07:00 IST)
चेन्नई। जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर है और वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं तथा 2 दिन के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रजनीकांत को 30 सितंबर को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ALSO READ: रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत स्थिर
 
अपोलो अस्पताल ने यहां एक बयान में कहा कि उनके हृदय से निकलने वाली मुख्य रक्त वाहिका (महाधमनी) में सूजन थी जिसका उपचार गैर-शल्य चिकित्सा 'ट्रांसकैथेटर' विधि से किया गया। चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल के चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. आर.के. वेंकटसलम ने एक बुलेटिन में कहा कि वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साईं सतीश ने महाधमनी में एक स्टेंट लगाया जिससे सूजन पूरी तरह से बंद हो गई।ALSO READ: रजनीकांत ने भरी महफिल में अमिताभ बच्चन के छुए पैर, साउथ सुपरस्टार के संस्कारों ने जीता फैंस का दिल
 
डॉ. वेंकटसलम ने कहा कि हम उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को यह बताना चाहते हैं कि प्रक्रिया योजना के अनुसार ही हुई। रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। 2 दिन में वे घर पहुंच जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Himachal: भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध, किन्नौर का शिमला से संपर्क टूटा