Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनेता रजनीकांत ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन

हमें फॉलो करें अभिनेता रजनीकांत ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन

एन. पांडेय

, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (22:12 IST)
देहरादून। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। मंदिर समिति ने उन्हें भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में प्रतिभाग किया। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।

फिल्म अभिनेता ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन से वे अभिभूत हैं। उन्होंने भगवान बद्रीविशाल से जन कल्याण तथा देश की सुख-समृद्धि की कामना भी की।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रवींद्र भट्ट, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी केसी भट्ट, नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, प्रबंधक अजय सती, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे। फिल्म अभिनेता शनिवार रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौरीकुंड भूस्खलन में लापता 2 और लोगों के मिले शव, खोजबीन अभियान अब भी जारी