नई दिल्ली। मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ कर रहा है। जैकलीन से पहले ईडी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम से भी मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है।
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले कई घंटों से प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना कर रही हैं। ईडी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन का बयान दर्ज कर रही है। सुदेश चंद्रशेखर रंगदारी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जालसाजी और रंगदारी के आरोपी सुकेश से लगातार पूछताछ कर रही है। जेल में बंद सुकेश ने तिहाड़ जेल से रंगदारी मांगी थी। जैकलीन से पहले ईडी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम से भी मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है।
यामी गौतम से ईडी से ने सात जुलाई को पूछताछ की थी, हालांकि यामी गौतम से ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर पूछताछ की थी।