Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

8 फुट लंबे अफगान क्रिकेट प्रेमी को होटल में मिला कमरा, पुलिस ने की मदद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 8 फुट लंबे अफगान क्रिकेट प्रेमी को होटल में मिला कमरा, पुलिस ने की मदद
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (16:49 IST)
लखनऊ। 8 फुट से अधिक लंबा अफगान क्रिकेट प्रशंसक अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज क्रिकेट श्रृंखला में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और क्रिकेट प्रेमी उसके साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं। यह प्रशंसक तब सुर्खियों में आया जब उसकी अत्यधिक लंबाई को देखकर उसे होटलों में कमरा देने से इनकार कर दिया गया। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उसे कमरा मिल गया।

काबुल निवासी शेर खान मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचा जो 8 फुट 2 इंच लंबा है। वह यहां अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच देखने आया है। उसकी लंबाई को देखते हुए राजधानी के होटल मालिकों ने उसे अपने यहां कमरा देने से इनकार कर दिया। इससे परेशान खान नाका थाने पहुंचा और मदद मांगी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वह (खान) हमारे पास मदद मांगने आया क्योंकि उसकी लंबाई के चलते कोई होटल मालिक उसे कमरा नहीं दे रहे था। बाद में पुलिस की मदद से नाका इलाके के एक होटल में उसके लिए कमरे का इंतजाम किया गया।

पुलिस ने उसके पासपोर्ट और वीजा की जांच भी की जो सब ठीक पाए गए। शेर खान बुधवार को इकाना स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंचा और वहां दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। क्रिकेट प्रेमियों ने उसके साथ सेल्फी ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhya पर बड़ा फैसला, उप्र में 30 नवंबर तक रद्द हुईं आला अधिकारियों की छुट्टियां, तैयार की गई 8 अस्थायी जेल