Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी छत गिरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी छत गिरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 29 जून 2024 (17:20 IST)
Rajkot Airport : हवाई अड्‍डों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबलपुर और दिल्ली के बाद अब गुजरात के राजकोट में भी हवाई अड्‍डे की छत भी गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 
बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप-ड्रॉप एरिए में हुआ। संयोग से उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था, इसलिए जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा।
हवाई अड्‍डा सूत्रों के मुताबिक बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में पानी भर गया था। इसी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
webdunia
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक कैब चालक रमेश की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने बचाई 5 माह के लव्यांश की जान