Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आगरा के वायुसेना परिसर में अग्निवीर ने आत्महत्या की

Advertiesment
हमें फॉलो करें choudhary

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (22:26 IST)
Agniveer Shrikant Chaudhary committed suicide: आगरा में शाहगंज थाना क्षेत्र के वायुसेना के तकनीकी क्षेत्र में एक अग्निवीर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतक की पहचान श्रीकांत चौधरी (22) के रूप में की है जो बलिया जिले के नारायणपुर गांव का निवासी था।
 
सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। वायुसेना केंद्र से जानकारी मिली पुलिस ने वायुकर्मियों के सहयोग से घायल अग्निवीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
 
पुलिस के अनुसार बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि श्रीकांत ने यह अतिवादी कदम क्यों उठाया। बृहस्पतिवार को श्रीकांत का उसके गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई की मार, दिल्ली में टमाटर 80 रुपए किलो हुआ