Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज ने बदला नाम, अब नया नाम होगा नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ahmedabad
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (19:52 IST)
अहमदाबाद के मशहूर एलजी अस्पताल के मेट मेडिकल कॉलेज का नाम भी अब बदल गया है. एएमसी द्वारा संचालित एलजी अस्पताल के पीछे स्थित मेट मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी कर दिया गया है। अब मेडिकल कॉलेज को नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाएगा। यह कॉलेज तब बनाया गया था जब नरेंद्र भाई गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इसलिए कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। यह फैसला नगर पालिका की स्थायी समिति में लिया गया है।
 
नरेंद्र मोदी ने मणिनगर से विधानसभा चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री बने। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 तारीख को मेट्स मेडिकल कॉलेज में तकती का अनावरण किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि पहले सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था। इसके अलावा इस स्टेडियम के पूरे परिसर का नाम बदलकर सरदार कॉम्प्लेक्स कर दिया गया। अब एलजी अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज का नाम अहमदाबाद नगर निगम द्वारा ही नरेंद्र मोदी मेट कॉलेज में बदल दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्म संसद ने तय की डेडलाइन, हिन्दू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन करेंगे स्वामी परमहंस