Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भगवान शिव पर आपत्तिजनक वीडियो पर भड़का अन्नाद्रमुक, द्रमुक से की कार्रवाई की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें भगवान शिव पर आपत्तिजनक वीडियो पर भड़का अन्नाद्रमुक, द्रमुक से की कार्रवाई की मांग
, बुधवार, 25 मई 2022 (18:40 IST)
चेन्नई। मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने भगवान शिव पर एक आपत्तिजनक वीडियो की निंदा करते हुए बुधवार को मांग की कि द्रमुक शासन संबंधित यूट्यूब चैनल और वीडियो क्लिप अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।
अन्नाद्रमुक ने कहा कि वीडियो पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल को तुरंत प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि निष्क्रियता की वजह से सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित होगा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब होगी।
 
मंदिर नगरी चिदंबरम में श्रद्धालुओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन शुरू करने का जिक्र करते हुए अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की घटना की निंदा करती है जिसमें भगवान नटराज (शिव) के लौकिक नृत्य का अपमान किया गया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आलोचना असभ्य और अपमानजनक है तथा इससे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
 
तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के उप नेता ने कहा कि अन्नाद्रमुक किसी भी धर्म के अपमान का विरोध करेगी। उन्होंने मांग की कि द्रमुक शासन संबंधित यूट्यूब चैनल और वीडियो क्लिप अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा चुनाव : शिवसेना ने कोल्हापुर जिला अध्यक्ष संजय पवार को उम्मीदवार घोषित किया