अहमदाबाद। अहमदाबाद के जमालपुर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो की याद करके मुझे भी अपनी बहन और बेटी याद आ गई, इंसान होने के नाते मुझे भी रोना आ गया। हर इंसान रोता है।
जमालपुर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार साबिर के समर्थन में सभा करते हुए ओवैसी ने कहा कि अल्लाह हमारे दिलों को मिला दीजिए, हम बेसहारा हैं, जालिमों के जुल्म के साये हमें हमारी माओं ने पाला है, अल्लाह हमारी मजलिस को कामयाब कर साबिर को एमएलए बना दे। हम गरीबों के इन्साफ के लिए तुझसे भीख मांग रहे हैं। जालिमों से छुटकारे के लिए तुझसे भीख मांग रहे हैं।
बिलकिस बानो का उल्लेख करते हुए ओवैसी ने कहा- अल्लाह एआईएमआईएम को जिता दे ताकि और कोई बिलकिस न बने। अल्लाह साबिर को कामयाब बना दे ताकि बेटियों को इस तरह बेबस ने देखें।
हर इंसान रोता है : ओवैसी ने बाद में एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि बिलकिस इंसाफ के लिए अकेली पड़ गई है। मैं बिलकिस और उसके पति को सलाम करता हूं। उसकी हालत देखकर किसे रोना नहीं आएगा। हम भी इंसान हैं। हर कोई रोता है। आप इंसान हैं, आप भी रोते हैं। बिलकिस के लिए हमने दुआ की तो हमें भी अपनी बहन और बेटी याद आ गई। एक महिला के साथ जुल्म हुआ, वह 20 साल बाद भी इंसाफ के लिए लड़ रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala