Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, यात्री से मांगी माफी

हमें फॉलो करें एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, यात्री से मांगी माफी
, मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (11:28 IST)
नई दिल्ली। भोपाल से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री को भोजन में कॉकरोच मिलने की घटना के दो दिन बाद सरकारी एयरलाइन ने इसके लिए माफी मांगी है। एयर इंडिया ने कहा है कि उसने इस मामले में आंतरिक रूप से सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।


एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, हम इस घटना के लिए अपने यात्री से माफी मांगते हैं क्योंकि उन्हें भोपाल-मुंबई उड़ान के दौरान परोसे गए भोजन को लेकर खराब अनुभव का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि भोपाल से मुंबई की यात्रा कर रहे रोहित राज सिंह चौहान नाम के एक यात्री ने शनिवार को ट्वीट किया था कि उन्हें खाने में एयरलाइन ने जो इडली-सांभर परोसा, उसमें कॉकरोच था। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें कॉकरोच दिख रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi vs Mamata : नहीं होगी राजीव कुमार की गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को जारी किया नोटिस...