मुंबई। एयर इंडिया का मुंबई से बेंगलुरु जाने वाला एक विमान आज इंजन में खराबी के चलते उड़ान भरने में विफल रहा। इस विमान के पायलट ने उड़ान भरने से ठीक पहले खराबी को देखते हुए उड़ान रद्द कर दी। इसमें 135 यात्री सवार थे।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान का प्रबंध किया गया।
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया के एआई-306 विमान की उड़ान भरने की प्रक्रिया के दौरान पायलट को एयरबस ए-321 के एक इंजन में कंपन महसूस हुआ और वह अचानक से बंद हो गया। विमानन क्षेत्र नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। (भाषा)