Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजित पवार बोले, बिजली आपूर्ति बंद करने का अभियान फिलहाल रोका जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजित पवार बोले, बिजली आपूर्ति बंद करने का अभियान फिलहाल रोका जाएगा
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (14:46 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहे किसानों और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति बंद कर देने का अभियान राज्य विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा होने तक के लिए तत्काल प्रभाव से रोक जाएगा। विपक्ष के देवेन्द्र फडणवीस ने सदन में यह मुद्दा उठाया था जिसके बाद पवार ने यह घोषणा की।
फडणवीस ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर राज्यभर के लोगों में बहुत गुस्सा है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को बिजली आपूर्ति बंद करने संबंधी नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और भारी बारिश के कारण किसानों को पहले ही काफी घाटा उठाना पड़ा है और अब उनके सामने बिजली आपूर्ति बंद होने का संकट है।
 
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बिजली आपूर्ति बंद करने संबंधी अभियान को रोकने की बात कही। इसके बाद पवार ने कहा कि मैं राज्य सरकार की ओर से कहना चाहता हूं कि किसानों और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं के यहां बिजली आपूर्ति बंद करने संबंधी अभियान तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा, तब तक के लिए जब तक कि देवेंद्र फडणवीस साहेब द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा नहीं हो जाती। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल में भारत को मिले 40 नए अरबपति, अंबानी-अडाणी की संपत्ति बढ़ी