लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे।
कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि दास को दिल का दौरा पड़ने पर लखनऊ स्थित लारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे अखिलेश दास राज्यसभा सदस्य थे और पूर्व में केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा तथा बेटी है। दास लखनऊ के महापौर भी रह चुके थे। (भाषा)