Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा में घमासान जारी, अखिलेश के लोगों का टिकट कटा तो शिवपाल के दो मंत्री आउट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सपा में घमासान जारी, अखिलेश के लोगों का टिकट कटा तो शिवपाल के दो मंत्री आउट
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (06:54 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव ने बुधवार दोपहर टिकट बंटवारे में अखिलेश यादव के करीबियों का टिकट काट दिया। अखिलेश ने टिकट काटने का बदला रात में ले लिया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यमंत्री पद से सुरभि शुक्ला और उनके पति संदीप शुक्ला को किया बर्खास्त कर दिया।
मुलायम सिंह ने दोपहर में ही संदीप शुक्ला को टिकट दिया था। मुलायम सिंह ने 325 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की, उसमें अखिलेश के कुछ करीबियों का नाम नहीं है। अखिलेश ने इस मामले में नेताजी मुलायम सिंह से मिलने की बात कही है। टिकट कटने वाले अपने विधायकों के साथ अखिलेश गुरुवार को बैटक भी करेंगे।
 
अखिलेश यादव ने कहा है कि वह सपा प्रमुख को रामगोविंद चौधरी, अरविंद सिंह गोप और पवन पांडे की उम्मीदवारी पर फिर से सोचने के लिए कहेंगे। क्योंकि टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायकों के समर्थकों ने झांसी के दौरे से लौट रहे अखिलेश यादव का काफिला रोककर अपना दुखड़ा रोया।
 
जिन 325 सीटों पर मुलायम ने उम्मीदवारों का ऐलान किया उनमें से 176 पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बाकी 78 सीटों पर बाद में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा। टिकट बंटवारे को लेकर मुलायम सिंह पर शिवपाल का साफ असर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 325 विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बाकी 78 सीटों पर विचार-विमर्श के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। इस दौरान मुलायम ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी का किसी दल से भी गठबंधन नहीं होगा। घोषित नामों में अखिलेश के कई लोगों का नाम कट कर दिया गया है।
 
मुलायम ने कहा कि यूपी की 403 सीटों के लिए 4200 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। इनमें से काफी मेहनत के बाद, प्रत्येक उम्मीदवार से बात कर, काफी सोच-समझकर हमने जिताऊ उम्मीदवार खड़े किए हैं। उम्मीद है कि सपा की सरकार बहुमत के साथ बनेगी। जिन लोगों को टिक नहीं मिल सका है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
 
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश सरकार में मंत्री राम गोविन्द चौधरी और अरविन्द सिंह गोप का टिकट काट दिया गया है। वहीं पवन पांडेय का भी टिकट काट दिया गया है। गाजीपुर की जमानिया सीट से ओम प्रकाश सिंह, गाजीपुर की जहूराबाद से शादाब फातिमा, बलिया से अंबिका चौधरी, सीतापुर की बिसवां सीट सेरामपाल यादव को टिकट मिला है। बिजनौर से रुचिवीरा, कैराना से नाहिद हसन, नगीना से मनोज परस, आशीष पांडेय को अयोध्या, लखनऊ पश्चिम से रेहान, पूर्वी से श्वेता सिंह, मध्य से रविदास मेहरोत्रा, सरोजनीगर से शारदा प्रताप शुक्ला और मलिहाबाद से सोनू कनौजिया को टिकट दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिल क्षेत्र में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का आयोजन