Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर और लगे जिंदाबाद के नारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर और लगे जिंदाबाद के नारे
webdunia

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 10 मार्च 2020 (19:44 IST)
लखनऊ। होली पर चाचा और भतीजे के बीच चली आ रही राजनीतिक जंग खत्म होती हुई दिखी रही है और आज एक ही मंच पर पूरा परिवार एक साथ दिखा, जिसको लेकर अब राजनीतिक कयास लगने लगे हैं कि एक बार फिर से चाचा भतीजे एक हो जाएंगे। 
 
बताते चलें कि होली के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सैफई में समाजवादी पार्टी के द्वारा भव्य होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसको लेकर सबसे पहले मंच पर मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव पहुंचे तो कुछ देर बाद रामगोपाल यादव भी मंच पर पहुंचे।

इसी बीच मंच से अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मंच पर पहुंच गए।
webdunia


मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के पैर छुए तो मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव ने संबोधन छोड़कर आगे बढ़ चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर चाचा शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए।
 
वहीं कुछ दूरी पर खड़े रामगोपाल यादव की तरफ आकर शिवपाल सिंह यादव ने उनके भी पैर छुए, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है कि जल्द ही पूरा परिवार एक साथ राजनीति में ही दिखाई देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madhya Pradesh Political Crises Live Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च भाजपा में शामिल होंगे