Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवरिया कांड पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, बोले- BJP कर रही भेदभाव की राजनीति

हमें फॉलो करें Akhilesh Yadav

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (22:49 IST)
Akhilesh Yadav met Deoria incident victims : 2 अक्टूबर को 2 परिवारों की आपसी रंजिश के चलते 6 लोगों की हत्या मामले में पीड़ितों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे। अखिलेश सबसे पहले सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से मिलने के लिए गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। जिसके चलते उन्‍होंने देवरिया कांड में मारे गए सत्यप्रकाश समेत 5 लोगों की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वे मृतक प्रेमप्रकाश यादव के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
 
गौरतलब है कि जमीनी रंजिश के चलते अपनी जान गंवाने वाले सत्यप्रकाश के बेटे देवेश ने अखिलेश के आने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी, जिसमें उसने कहा था कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नहीं मिलना चाहता, जब 2014 में उनकी सरकार थी, तब मेरे पिता सत्यप्रकाश ने सरकार से मदद मांगी थी, हमारी जमीन पर दबंगों ने जबरन बैनामा करवाया, कोई सुनवाई नहीं हुई।
 
अखिलेश यादव ने प्रेमप्रकाश यादव के घर पहुंचकर मृतक आश्रितों को सांत्वना देते हुए एक घंटे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोग सत्यप्रकाश के परिवार को भड़का रहे हैं। हम दोनों परिवारों के साथ खड़े हैं, दोनों की मदद करेंगे। अखिलेश बोले कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रेमप्रकाश की हत्या कैसे हुई है? उन्हें धारदार हथियार से मारा है, सत्यप्रकाश और प्रेमप्रकाश के घर के बीच में काफी दूरी है? यह जांच का विषय है।
 
भारतीय जनता पार्टी के लोग देवरिया कांड पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। सत्यप्रकाश के बेटे को बहला-फुसलाकर इस तरह के वीडियो वायरल करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब विकास दुबे की गाड़ी पलटकर एनकाउंटर हुआ था तो उनके परिवार से वह मिलने गए थे? ये वो छोटे लोग हैं, जो भेदभाव फैलाकर अपना हित साधने की कोशिश कर रहे हैं। यह खुली आंख की जगह चश्मा लगाकर देखते हैं। दोनों मृतक परिवार में भेदभाव न करते हुए मदद होनी चाहिए।

सरकार को घेरते हुए अखिलेश बोले कि आप एक परिवार को आरोपी बनाते हुए उसका घर बुलडोजर से गिरवाना चाहते हैं, जबकि पहले खुद ही सरकार ने कहा था कि उनके अधिकारियों की गलती है। जिसके लिए 20 लोगों को निलंबित भी किया गया है। हालांकि बड़े अधिकारी पर गाज नहीं गिरी, उन पर मेहरबानी क्यों? आप झूठ दिखाकर डरने की मंशा रखते हैं, लेकिन जब जनता खड़ी हो जाती है, वह सबसे बड़ी ताकत होती है। मजबूत से मजबूत सरकार हिल जाती है।

अखिलेश से पूछा कि आप राम मंदिर जाएंगे? अखिलेश यादव, बोले हम अपना मंदिर बना रहे हैं, उसमें आपको जरूर बुलाएंगे। राम मंदिर वाले आपको नहीं बुलाएंगे, हम जरूर बुलाएंगे, अपना नाम बता दीजिए। अखिलेश मीडिया के मध्य प्रदेश की सपा-कांग्रेस राजनीति से जुड़े सवालों से बचने की कोशिश करते रहे। मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस में मतभेद है, इस पर अखिलेश बोले, कांग्रेस के किस नेता ने ऐसा कहा है, नाम बताइए। जिस नेता की बात कर रहे हैं, उसको पूरी बात सच बोलनी चाहिए। हमें सिर्फ बीजेपी से मुकाबला करके हराना है, कांग्रेस और सपा सबकी एक ही मंशा है, बीजेपी से सपा ने पहले भी मुकाबला किया था, आगे भी करेगी।

इंडिया गठबंधन की तीन बैठक, पटना, मुंबई और बेंगलुरु में हुई, उसमें क्या बातें हुईं, वह मैंने या किसी ने साझा की। सिर्फ सबका मकसद एक है कि बीजेपी को हराकर देश को बर्बादी से बचाएं। अब आपको भी समझना होगा, यदि बीजेपी को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया तो आपके पास अगली बार वोट देने का अधिकार नहीं होगा, यूट्यूब चैनल बीजेपी का होगा और नेटवर्क भी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : बद्रीनाथ-केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन