Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कहा- हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करानी चाहिए जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akhilesh Yadav

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (21:56 IST)
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और लेटे हनुमान मंदिर के महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद पूरे संत समाज और राजनीतिक महकमे में शोक की लहर है।

 
पूरे देश में नरेंद्र गिरि के अनुयायी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड किया है और सुसाइड नोट छोड़ा है। बड़े संतों का कहना है कि महंत नरेन्द्र गिरि मजबूत दिल के थे। वे बड़े से बड़े विवाद को चुटकियों में सुलझा देते, देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के सीधे संपर्क में रहने वाला महंत कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है। आज सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे और उन्हें अंतिम नमन किया।

webdunia
 
यादव ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि नरेंद्र गिरिजी ने आत्महत्या कर ली। गिरिजी ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया। उनकी मौत के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। उनकी मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यह निष्पक्ष जांच एक सिटिंग जज की अगुवाई में होनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE का फैसला, Covid 19 से अभिभावकों को खोने वाले छात्रों से परीक्षा शुल्क नहीं लेगा