Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए SIT गठित

हमें फॉलो करें महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए SIT गठित
, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (21:36 IST)
प्रयागराज (यूपी)। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एक 18 सदस्ईय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसएसपी मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक थाना जॉर्ज टाउन में भादंसं की धारा 306 के तहत पंजीकृत मुकदमे में मामले की तह तक जाने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रयागराज ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन किया है।

 
इस जांच टीम में क्षेत्राधिकारी (नगर चतुर्थ) अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी (नगर पंचम) आस्था जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना जॉर्ज टाउन महेश सिंह सहित 18 अधिकारी नामित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की कथित आत्महत्या के संबंध में सोमवार की देर रात जॉर्ज टाउन थाना में अमर गिरि पवन महाराज द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीआर चौधरी होंगे नए Air Marshal, 30 सितंबर को रिटायर हो रहे आरकेएस भदौरिया