Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अलीगढ़ शराब हादसे का मुख्‍य आरोपी ऋषि शर्मा गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

हमें फॉलो करें अलीगढ़ शराब हादसे का मुख्‍य आरोपी ऋषि शर्मा गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम
, रविवार, 6 जून 2021 (10:10 IST)
अलीगढ़। अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर दिया। उस पर 1 लाख का ईनाम था।
 
पुलिस ऋषि से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि वह अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर सकता है। जहरीली शराब कांड में पुलिस ने अब तक 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन ने शराब अपराधियों की 100 करोड़ की सम्पति की चिह्नित कर 05 करोड़ से अधिक की सम्पति की ध्वस्त कर दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 101 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें से 40 लोगों की शराब पीने से मौत की CMO ने पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।
 
अलीगढ़ शराब प्रकरण में आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त (आगरा जोन) रविशंकर पाठक एवं उप-आबकारी आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, ओपी सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी प्रभावित क्षेत्रों के दो थाना प्रभारियों और दो पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान, भारत में मिला कोरोना का एक और वैरिएंट, 7 दिन में घट जाता है वजन