कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में तकरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
पश्चिम बंगाल के कांथी में टीएमसी ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। टीएमसी का आरोप है कि अधिकारी और उनके भाई ने नगरपालिका से राहत सामग्री की चोरी की है।
शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
कोलकाता में भाजपा दफ्तर के पास 51 बम : कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास खिदिरपुर मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाकों से करीब 51 देसी बम बरामद किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच की जा रही है। कोलकाता पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई है।