औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित जायकवाड़ी बांध के सभी 27 फाटक पानी को निकालने के लिए खोल दिए गए हैं। बांध अपनी भंडारण क्षमता का 96.86 प्रतिशत भर चुका है और पानी आने की दर 93,771 क्यूसेक है। इसलिए सही स्तर बनाए रखने के लिए 1,08,968 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कदम आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से बांध में अधिक पानी जमा होने के मद्देनजर उठाया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि जायकवाड़ी से औरंगाबाद, जालना और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति की जाती है और अब इसमें पानी की मात्रा एक लाख घन फुट प्रति सेकंड (क्यूसेक) तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि बांध के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बांध में पानी आने की वजह से सभी 27 फाटक खोले गए हैं। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बांध अपनी भंडारण क्षमता का 96.86 प्रतिशत भर चुका है और पानी आने की दर 93,771 क्यूसेक है।
विभाग ने बताया कि इसलिए सही स्तर बनाए रखने के लिए 1,08,968 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक से नौ नंबर के गेट साढ़े तीन फुट और 10 से 27 नंबर गेट चार फुट खोले गए हैं।(भाषा)