Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरनाथ यात्रा का उत्साह बरकरार, अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमरनाथ यात्रा का उत्साह बरकरार, अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत
webdunia

सुरेश डुग्गर

, सोमवार, 15 जुलाई 2019 (21:15 IST)
जम्मू। समाचार भिजवाए जाने तक अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। हालांकि सोमवार को भी 3 और श्रद्धालुओं की दिल के दगा दे जाने के कारण मौत हो गई। अभी तक कुल 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
 
इस बार 3 साल बाद बाबा अमरनाथ की यात्रा में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के पहले 2 सप्ताह में इस बार 4 साल में सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। अभी भी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इसी तरह बरकरार है।
 
पिछले साल यात्रा के पहले दिनों में बारिश के कारण बहुत कम यात्री बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। इसके बाद यात्रा में तेजी आई, लेकिन निरंतरता नहीं रही। यात्रा में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। परंतु इस बार पहले दिन से लेकर अभी 2 सप्ताह पूरे होने के बाद भी यात्रा में हर दिन 10 से 15 हजार के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
 
पहले 2 सप्ताह में ही 2 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह पिछले 4 साल में सबसे अधिक है। इससे पहले साल 2015 में पहले 2 सप्ताह में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।
 
इस बीच कश्मीर के हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जारी तीर्थयात्रा के दौरान स्वास्थ्य कारणों से 3 और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जो पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी थे।
 
यात्रा अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना निवासी मोहनलाल शर्मा के पुत्र डिंपल शर्मा (52) को अमरनाथ गुफा के समीप दिल का दौरा पड़ा था। जबकि राजस्थान के धोलाभाटा (अजमेर) के निवासी महेन्द्र चौहान की पत्नी सुंदर देवी (63) को गंदेरबल जिले में बालटाल आधार शिविर में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
इस बीच बालटाल जाने के दौरान मध्यप्रदेश के गंगाश्यार निवासी अजय मालवीय बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मालवीय की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप क्रिकेट में ब्रैंडन मैक्कुलम का प्रि‍डिक्शन भी सही निकला