Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी

हमें फॉलो करें भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी
, शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (22:26 IST)
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी अमि मोदी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। नीरव मोदी 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी है।
 
विशेष मनी लांड्रिंगरोधक कानून (पीएमएलए) के मामले सुनने वाली न्यायाधीश एमएस आजमी की एक विशेष अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नीरव मोदी (48) और अन्य आरोपियों के खिलाफ कुछ दिन पहले दाखिल अनुपूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया।
 
ईडी का आरोप है कि अमि मोदी ने 3 करोड़ डॉलर स्थानांतरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते का इस्तेमाल किया। संदेह है कि यह घोटाले की कमाई का पैसा था। ईडी ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित संपत्ति की खरीद के लिए किया गया। इस आरोप पत्र में एजेंसी ने जुटाए गए अतिरिक्त सबूतों तथा कुर्की की जानकारी दी है।
 
समझा जाता है कि ईडी ने अनुपूरक आरोप पत्र में इस घोटाले में अमि मोदी की भूमिका और उसके द्वारा धन को इधर-उधर करने का उल्लेख किया है। ईडी ने इस मामले में पहला आरोप पत्र पिछले साल मई में दाखिल किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस नेता शशि थरूर के चाचा और चाची ने कहा, वे भगवा पार्टी के समर्थक