Andhra Pradesh budget: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,94,427.25 करोड़ रुपए का बजट सोमवार को पेश किया। इसमें राजस्व व्यय 2,35,916.99 करोड़ रुपए और पूंजीगत व्यय 32,712.84 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है।
केशव ने कहा कि आज मैं जो बजट प्रस्ताव पेश कर रहा हूं, वह राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए और धन सृजन के जरिए राज्य को वित्तीय रूप से बहाल करने के लिए बनाया गया है। इसका मकसद राज्य के वित्तीय ढ़ांचे को फिर से मजबूत करना है।
पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार पर हमला बोलते हुए केशव ने कहा कि जब पिछली सरकार सत्ता से बाहर हुई तो राज्य की वित्तीय स्थिति ढहने की कगार पर थी। विपक्षी दल वाईएसआरसीपी के सदस्यों ने आज के सत्र का बहिष्कार किया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta