Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द बर्निंग ट्रेन : आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में आग लगी, धुआं-धुआं हुआ ग्वालियर स्टेशन (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें द बर्निंग ट्रेन : आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में आग लगी, धुआं-धुआं हुआ ग्वालियर स्टेशन (वीडियो)
, सोमवार, 21 मई 2018 (13:46 IST)
आंध्रप्रदेश एपी एसी एक्सप्रेस के डिब्बे में अचानक सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। ट्रेन चालक की सूझबूझ से गंभीर हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एपी एसी एक्सप्रेस के बी-6 और बी-7 डिब्बे में आग लग गई।

हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर अभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पाया।  रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एपी एसी एक्सप्रेस 22416 ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी तभी दोपहर 12 बजे पर जैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, उसके इंजन में अचानक आग लग गई।
webdunia

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन से धुएं का गुबार उठते ही चालक ने ट्रेन रोक दी। जीआरपी ग्वालियर और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और। 
 
ट्रेन में 40 डिप्टी कलेक्टर सवार : इस गाड़ी में करीब 40 डिप्टी कलेक्टर यात्रा कर रहे थे। उनमें आरती यादव नामक डिप्टी कलेक्टर ने सबसे पहले आग देखी और अपने साथियों को सूचना दी उसके बाद गाड़ी को बिरलानगर स्टेशन पर रोका गया। सभी अधिकारी ट्रेनिंग से लौट रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाक ने दागे मोर्टार, तीन भारतीय घायल