Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में तूफान का तांडव, 80 लोगों की मौत, 136 घायल

हमें फॉलो करें देशभर में तूफान का तांडव, 80 लोगों की मौत, 136 घायल
, सोमवार, 14 मई 2018 (21:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में रविवार शाम आए तूफान की चपेट में आने से 80 लोगों की मौत हो गई और 136 अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और दिल्ली में 13 तथा 14 मई की रात्रि के बीच तूफान और बिजली गिरने से जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है।
 
वक्तव्य में कहा गया है कि इन राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक 51 लोगों की मौत हुई है। आंध्रप्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 14, दिल्ली में 2 तथा उत्तराखंड में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक 123, दिल्ली में 11 और उत्तराखंड में 2 व्यक्ति घायल हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में रविवार शाम से रात तक तूफान और गरज के साथ बारिश हुई जिससे कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पेरोल अवधि खत्म, फिर पहुंचे रांची जेल