Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ankita Bhandari murder case : चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव, रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, भाजपा नेता के बेटे पर शिकंजा

हमें फॉलो करें Ankita Bhandari murder case : चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव, रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, भाजपा नेता के बेटे पर शिकंजा
, शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (10:49 IST)
उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह वनन्तरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। प्रशासन ने अवैध रूप से बने रिर्सार्ट को ढहा दिया है। इस घटना से उत्तराखंड में मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।
 
पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जिसके बाद टीम ने 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ये राज भी पर्दाफाश हो गया कि अंकिता की हत्या हुई है। एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने बताया कि अंकिता भंडारी का मर्डर हुआ है। उसे आरोपियों ने चीला नहर में फेंक दिया।
 
webdunia
अंकिता भंडारी की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने रिसार्ट में जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने पुलिस कस्‍टडी में तीनों आरोपितों से मारपीट भी की।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर कहा, आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में चंडीगढ़ में जैसा MMS कांड,ITI की छात्रा का वॉशरूम में बनाया अश्लील वीडियो