Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, 11 पूर्व पार्षद हुए शिंदे गुट में शामिल

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे को एक और झटका, 11 पूर्व पार्षद हुए शिंदे गुट में शामिल
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (20:19 IST)
नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 11 पूर्व पार्षद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले पार्टी के गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) में शामिल हो गए हैं। 
 
सूत्रों ने बताया कि विपक्ष के पूर्व नेता अजय बोरास्ते, सूर्यकांत लावते, सुवर्णा मटाले, आरडी ढोंगड़े, ज्योति खोले, सुदाम डेमसे, जयश्री खरजुल, प्रताप मेहरोलिया, चंद्रकांत खड़े, पूनम मोगरे और राजू लावते शिंदे गुट में शामिल हो गए। 
 
उन्होंने बताया कि उनके साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सचिन भोसले भी शिंदे गुट के साथ हो गए। सूत्रों ने बताया कि उन सभी ने बृहस्पतिवार देर रात को मुंबई में मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ में भेंट की और उनके गुट में शामिल हो गए। 
 
जिला अभिभावक मंत्री दादा भूसे और सांसद हेमंत गोडसे भी इस मौके पर मौजूद थे। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए अजय बोरास्ते के घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बुधवार को नासिक में बातचीत में इस बात से इनकार किया था कि पार्टी में कोई मतभेद हैं। 
 
शिवेसना (यूबीटी) के जिला प्रमुख विजय करांजकार ने शुक्रवार को यह कहते हुए बोरास्ते पर निशाना साधा कि पिछले 12 सालों में जिस पार्टी में उन्हें कई पद मिले, उसे (उस पार्टी को) वह छोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उद्धव गुट से शिंदे गुट में नेताओं के शामिल होने का सिलसिल लगातार जारी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला मुद्दों को राजनीति से परे देखती है सरकार, आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए योजनाएं इसका प्रमाण : स्मृति ईरानी