Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरुणाचल में भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा की, पेमा खांडू मुक्तो से लड़ेंगे चुनाव

हमें फॉलो करें अरुणाचल में भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा की, पेमा खांडू मुक्तो से लड़ेंगे चुनाव
, बुधवार, 13 मार्च 2024 (15:58 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सभी 60 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री पेमा खांडू एक बार फिर मुक्तो सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होने हैं।
 
भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले दिनों हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 60 सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी दी गई।
 
सूची के मुताबिक पार्टी ने चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। शेरिंग लामू को लूमला, न्याबी जिनी दिरची को बसार, दासांग्लू पुल को हायूलियांग और चकत अबोह को खोंसा पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्री फूरपा शेरिंग को दिरांग से टिकट दिया है।
 
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में भाजपा को 41 पर जीत मिली थी। जदयू को 7, एनपीपी को 5, कांग्रेस को 4, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को एक और निर्दलीयों को 2 सीट मिली थी। जदयू के सभी 7 विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक बच्चन के खजुराहो से सपा प्रत्याशी बनने की खबरें वायरल