ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस में गुटबाजी, गेहलोत ने सचिन पायलट को बताया बेटे की हार का कारण, कहा लें जिम्मेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ashok Gehlot
, मंगलवार, 4 जून 2019 (09:29 IST)
जयुपर। राजस्थान में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उनके बेटे वैभव की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
 
टीव चैनल एबीपी न्यूज से साक्षात्कार में अशोक गहलोत ने यह बात कही। गहलोत से जब यह पूछा गया कि क्या वाकई पायलट को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि 'यदि पायलट ने ऐसा किया था तो यह अच्छी बात है। यह हम दोनों के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करती है।' 
 
उन्होंने कहा, 'पायलट साहब ने यह भी कहा था कि वह बड़े अंतर से जीतेगा, क्योंकि हमारे वहां 6 विधायक हैं, और हमारा चुनाव अभियान बढ़िया था। तो मुझे लगता है कि उन्हें वैभव की हार की जिम्मेदारी तो लेनी चाहिए। जोधपुर में पार्टी की हार का पूरा पोस्टमॉर्टम होगा कि हम वह सीट क्यों नहीं जीत सके।' 
 
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन पायलट ने गहलोत की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। हालांकि, उन्होंने सीएम गहलोत के बयान पर हैरानगी जाहिर की।
 
उल्लेखनीय है कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सीट से वैभव गहलोत को चार लाख मतों के अंतर से हरा दिया। इस शानदार जीत के बाद शेखावत को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लैंडिंग के बाद एयर इंडिया के विमान में दिखी दरार, नहीं भर सकेगा उड़ान