Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम के मुख्यमंत्री हिमंत का आरोप, कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के कारण नहीं की हमास की निंदा

हमें फॉलो करें Himanta Vishwa Sharma
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (01:06 IST)
Himanta Vishwa Sharma's allegations against Congress : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।
 
शर्मा ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गई।
 
शर्मा ने कहा कि बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए। मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं। उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

West Bengal : पश्चिम बंगाल में हथिनी के हमले में 2 लोगों की मौत