इंदौर। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में नकदी का संकट गहराता जा रहा है और इससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं। आम लोगों के साथ खासकर खुदरा कारोबारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न एटीएम से खाली हाथ लौटे कॉलेज विद्यार्थी ने बताया कि "मैं इंदौर में रहकर पढ़ाई करता हूं। मुझे अपने जरूरी खर्चों के लिए नकदी की जरूरत है।
मेरे खाते में पर्याप्त रकम होने के बावजूद एटीएम से नकदी नहीं निकल रही है। इंदौर जिले के लीड बैंक प्रबंधक मुकेश भट्ट ने बताया कि नकदी की बड़ी मांग के मुकाबले रिजर्व बैंक से बैंकों को नोटों की आपूर्ति कम हो रही है। यह स्थिति पिछले 20 दिन से बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि एटीएम में डालने के लिए 2,000 और 100 रुपए के नोटों की खासी कमी है। इस बीच नकदी की कमी के चलते स्थानीय कपड़ा बाजार में वैवाहिक खरीदी पर बुरा असर पड़ रहा है। सीतलामाता बाजार क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी पप्पू सिकंची ने बताया कि इस समय बाजार में शादी-ब्याह की खरीदी चल रही है, ऐसे में एटीएम खाली होने से व्यापार कम हो गया है। सरकार को नकदी की कमी दूर करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। (भाषा)