नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नोटों के लेकर लोगों के साथ कई गंभीर हादसे हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी की पूरी व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
दिल्ली के संगम विहार एटीएम से निकले 2000 के इस नकली नोट ने सनसनी मचा दी। इस नोट पर तो रिजर्व बैंक का नाम ही नहीं है, इसकी जगह चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है।
सवाल यह है कि यह नोट एटीएम में कैसे आया? पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।