हरिद्वार। 19 दिनों से गंगा की निर्मलता के लिए अनशन कर रहे मातृ सदन के संत आत्मबोधानंद को हरिद्वार जिला प्रशासन ने जबरन उठाते हुए हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। 7 दिनों से आत्मबोधानंद ने जल का भी त्याग कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी।
हरिद्वार जिला प्रशासन ने इससे ही सबक लेते हुए उन्हें अस्पताल भेजा है। 23 फरवरी से स्वामी आत्मबोधानंद ने मातृ सदन में गंगा रक्षा से जुड़ी कई मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया था।
आठ मार्च तक उन्होंने नींबू और शहद के साथ जल भी ग्रहण किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने जल का भी त्याग कर दिया।