बांदा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में महज दस रुपए को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि गर्गपुर गांव निवासी मुन्ना यादव (35) शनिवार शाम अपने ऑटो रिक्शा में बदौसा से सवारी भरकर चंदौर जा रहा था। उसने वाहन में गैस सिलेंडर लेकर सवार हुए तीन युवकों से 40 रुपए किराया मांगा, लेकिन वे 30 रुपए ही देने की बात कहने लगे।
उन्होंने बताया कि बाकी बचे 10 रुपयों को लेकर युवकों और यादव के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। तीनों युवकों ने यादव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि आज मिली तहरीर के आधार पर मुन्ना, अंकुश और राज नारायण नामक युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके अंकुश और राजनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा)