भगवान राम जब रावण का वध कर 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या लौटे थे तो अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर और जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई थीं। ऐसा ही कुछ नजारा इस बार देखने को मिला।
70 वर्षों बाद अयोध्या में ऐसी चमक-धमक वाली दिवाली देखने को मिली। इस बार योगी सरकार ने अयोध्या में दिवाली का वही नजारा देखने को मिला। दिवाली की ऐसी चमक देखकर ऐसा लगा, मानो त्रेतायुग वापस आ गया हो।
3 लाख दीयों की रोशनी से जगमग हुआ था सरयू का तट। इस जगमग रोशनी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनीं दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के तट पर आरती की। अयोध्या में दिवाली का उत्सव धूमधाम से मना। (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)