Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Himachal: प्रसाद के नमूने सही नहीं पाए जाने के बाद बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की कैंटीन बंद

हमें फॉलो करें Himachal: प्रसाद के नमूने सही नहीं पाए जाने के बाद बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की कैंटीन बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) , बुधवार, 20 नवंबर 2024 (16:41 IST)
canteen closed : हमीरपुर के बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) मंदिर में बेचे जा रहे प्रसाद के नमूने खाने योग्य नहीं पाए जाने के एक दिन बाद बुधवार को मंदिर प्रबंधन ने कैंटीन (canteen) बंद कर दी और कहा कि इसके लिए बाहर से सेवाएं ली जाएंगी। बड़सर के उपमंडल मजिस्ट्रेट राजेंद्र गौतम ने कहा कि ट्रस्ट (मंदिर) की एक कैंटीन की सेवाएं पहले ही 'आउटसोर्स' की जा चुकी हैं। दूसरी कैंटीन की सेवाओं को 'आउटसोर्स' करने की प्रक्रिया जारी है।ALSO READ: खजराना मंदिर में नई आकर्षक पैकिंग में मिलेगा लड्डू प्रसाद
 
गौतम बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट, दियोटसिद्ध के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन को बंद कर दिया गया है तथा बाहरी सेवाएं लेने के लिए निविदा प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 महीने पहले बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की दुकान पर प्रसाद के रूप में बेचे जा रहे रोट के नमूने जांच के लिए सोलन जिले के कंडाघाट स्थित 'कंपोजिट टेस्टिंग लैबोरेटरी' भेजे थे। ये नमूने खाने लायक नहीं पाए गए। एक निजी दुकान से लिए गए 'रोट' के नमूने भी परीक्षण में सही नहीं पाए गए।ALSO READ: कितना शुद्ध है रामलला और अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाला प्रसाद?
 
'रोट' बनाने में आटे, चीनी और देसी घी या वनस्पति तेल का इस्तेमाल होता है : 'रोट' बनाने के लिए गेहूं के आटे, चीनी और देसी घी या वनस्पति तेल का इस्तेमाल किया जाता है। प्रसाद बेचने वाली मुख्य कैंटीन मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुरू से ही संचालित की जा रही थी और उसका कारोबार अच्छा चल रहा था। हर साल लगभग 50-75 लाख श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के प्राचीन गुफा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वे बाबा बालक नाथ को 'प्रसाद' के रूप में 'रोट', मिठाइयां और अन्य चीजें चढ़ाते हैं।ALSO READ: अब राम जन्मभूमि मंदिर के प्रसाद की भी होगी जांच, नमूने झांसी भेजे
 
हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खाद्य सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रोट और प्रसाद बेचने वाले सभी लोगों के लिए शिविर आयोजित करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंदिर से प्रसाद के नमूनों की जांच रिपोर्ट का ब्योरा मांगा है और हमीरपुर के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण रोट उपलब्ध कराए जाएं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने की जिनपिंग से मुलाकात, पहले बताया था हत्यारा