Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

baba siddique murder case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, 3 अभी भी फरार

बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्दे खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें baba siddique

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (00:11 IST)
baba siddique murder case update : मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की। लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट करने वाले शुभम सोनकर नाम के युवक के भाई प्रवीण को पुणे से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने इससे पहले मौके से ही दो शूटर्स को दबोचा था। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अभी तक कुल 6 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। 
 
सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। 
क्या कहा पुलिस ने : मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को पुणे से गिरफ्तार किया है जिसने अपने भाई के साथ मिलकर हत्याकांड में तीन कथित शूटरों में से दो की ‘मदद’ की थी।  
पुणे से गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति की पहचान प्रवीण लोणकर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने ‘सह-षड्यंत्रकारी’ बताया है और कहा कि वे उसके भाई शुभम लोणकर की तलाश कर रहे हैं। मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, प्रवीण और शुभम ने दो कथित शूटर की ‘‘मदद’’ की थी, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का निवासी है और दूसरे का नाम शिवकुमार गौतम है। गौतम फरार है, जबकि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के निवासी और एक अन्य कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान गुरमेल बलजीत सिंह (23) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस शुभम लोणकर की तलाश में पुणे गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद, पुलिस ने उसके भाई प्रवीण को अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई : रविवार देर रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया। कब्रिस्तान में सिद्दीकी के परिवार के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, छगन भुजबल, प्रफुल पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव, 1 युवक की मौत