Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा यह बाबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा यह बाबा
कोयम्बटूर , मंगलवार, 1 मई 2018 (07:56 IST)
फाइल फोटो
कोयम्बटूर। 57 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा ने सोमवार को उस समय खलबली मचा दी जब उसने सलेम के जिलाधिकारी के सिर पर चप्पल रखने का प्रयास किया। बाबा लोगों के सिर पर चप्पल रखकर उन्हें आशीर्वाद देता है। 
 
यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर यह घटना तब हुई जब कलेक्टर रोहिणी रामदास सलेम कलेक्टोरेट में साप्ताहिक शिकायत दिवस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। 
 
रोहिणी एवं अन्य अधिकारी जब लोगों के आवेदन ले रहे थे तभी अरूमुगुम ने कतार से बाहर आकर कलेक्टर से संपर्क किया और अपना चप्पल उनके सिर पर रखने का प्रयास किया। बहरहाल वह हट गईं जिससे चप्पल उनके सिर पर नहीं लगा। 
 
अरूमुगुम ने जिला राजस्व अधिकारी आर . सुकुमारन के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास किया जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उसे बाहर ले गए और उसे पुलिस को सौंप दिया। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसराइल ने ईरान पर कही यह बात, खुश हो गए ट्रंप