Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़गाम में पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में जवान शहीद

पुंछ में एलओसी पर पाक गोलाबारी में एक नागरिक की मौत

हमें फॉलो करें बड़गाम में पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में जवान शहीद
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 11 मई 2018 (20:08 IST)
श्रीनगर। रमजान माह में कश्मीर में एकतरफा सीजफायर करने की चर्चाओं के बीच आतंकियों ने पुलिस पर अपने हमलों को जारी रखते हुए आज शुक्रवार को बड़गाम पुलिस चौकी पर हमला किया, तो एक जवान शहीद हो गया। इस बीच पाक सेना ने पुंछ में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन पर जबरदस्त फायर किया तो एक नागरिक की मौत हो गई।
 
 
बड़गाम में पुलिस चौकी पर आतंकियों के हमले में आज शुक्रवार को राज्य पु़लिस का एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार बड़गाम के वाडवान इलाके में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी स्थापित है। स्वचालित हथियारों से लैस 5 से 6 आतंकियों ने आज शुक्रवार दोपहर को इस चौकी को चारों तरफ से घेरते हुए हमला किया।
 
आतंकियों का इरादा चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारते हुए उनके हथियार लूटना था। लेकिन चौकी में मौजूद जवानों ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, लेकिन आतंकियों को वापस भागना पड़ा। आतंकियों के भागने के फौरन बाद घायल पुलिसकर्मी को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, पर तब तक देर हो चुकी थी। शहीद पुलिसकर्मी का नाम शमीम अहमद है। वह यारीपोरा कुलगाम का रहने वाला था।
 
एसएसपी बड़गाम तेजेंद्र सिंह ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जवान शहीद हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। चौकी से हथियार लूटे जाने या किसी अन्य जवान के जख्मी होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक हथियार लूटे जाने की कोई सूचना नहीं है।
 
इस बीच एलओसी पर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया है। यहां के पुंछ जिले से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से गोलीबारी की गई है। इसमें एक 22 वर्षीय युवक के मारे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के गुलपुर-बग्याल धारा पट्टी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है।
 
सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बघाल धारा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह 12.30 बजे गोलीबारी शुरू की थी। सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है, वहीं इस हमले में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान कलसन मालती बघल धारा निवासी मोहम्मद इकलाख के रूप में हुई है।
 
अधिकारी के अनुसार गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार ये युवक इस इलाके में किसी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान सीमा पर से गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रीति जिंटा के नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे सहवाग, छोड़ सकते हैं पंजाब का साथ