श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हलमतपोरा इलाके में मंगलवार से जारी मुठभेड़ में अब तक कुल 10 लोग मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में अभी तक पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए सभी आतंकी विदेशी बताए जा रहे हैं। शहीद होने वालों में 3 भारतीय सेना के जवान और 2 कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। खबर दिए जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हलमतपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को फिर से उसी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, जिसके बाद बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एसओजी का एक जवान घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कुछ देर बाद आतंकियों से मोर्चा लेते हुए 5 और जवान शहीद हो गए। जिसमें तीन जवान सेना के और 2 जवान कश्मीर पुलिस के हैं। जवाबी कार्रवाई में एक और आतंकी को मार गिराया गया। अभी दोनों ओर से जबरदस्त तरीके से गोलीबारी जारी है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिले थे कि 9 से 10 आतंकियों का ग्रुप घुसपैठ कर दाखिल हुआ था। इस सूचना के आधार पर जिले के हलमतपोरा चक जंगल क्षेत्र में सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने साझा अभियान चलाया।
घेरा सख्त होने पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे सुरक्षाबलों की एरिया डोमिनेशन पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इस ऑपरेशन में अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है।
एक पुलिस अफसर के मुताबिक, सेना को यहां 10 विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है।
सेना ने मंगलवार को जवाबी फायरिंग करते हुए चार आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। हलमतपोरा में हुए इस ऑपरेशन के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं को भी रोका गया।
गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में भी 1 मार्च को आतंकियों से हुई एक मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी के पास से सेना को एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद हुए थे।