Balasore bandh affects normal life: ओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत (death of a college student) के विरोध में विपक्षी बीजू जनता दल (BJD) द्वारा आहूत बंद के दौरान बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और अधिकतर वाहन सड़कों से नदारद दिखे। बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार को परिसर में खुद को आग लगा ली थी। उसने 3 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात को अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर (AIIMS-Bhubaneswar) में दम तोड़ दिया।
ALSO READ: आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत, एम्स भुवनेश्वर में हारी जिंदगी की जंग
उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, तब तक पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन जारी रखेगी। प्रदर्शनकारी उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पर 20 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य और आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।(भाषा)
ALSO READ: बंगाल में फिर शर्मसार घटना, IIM कोलकाता के बॉयज हॉस्टल में छात्रा के साथ रेप
Edited by: Ravindra Gupta