Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Odisha : कॉलेज छात्रा की मौत पर बीजद के बालासोर बंद से जनजीवन प्रभावित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Balasore bandh affects public life

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बालासोर , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (12:36 IST)
Balasore bandh affects normal life: ओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत (death of a college student) के विरोध में विपक्षी बीजू जनता दल (BJD) द्वारा आहूत बंद के दौरान बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और अधिकतर वाहन सड़कों से नदारद दिखे। बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार को परिसर में खुद को आग लगा ली थी। उसने 3 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात को अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर (AIIMS-Bhubaneswar) में दम तोड़ दिया।ALSO READ: आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत, एम्स भुवनेश्वर में हारी जिंदगी की जंग
 
उसकी मौत के विरोध में बीजद द्वारा आहूत बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 2 बजे तक जारी रहेगा। पार्टी के झंडे लिए सैकड़ों बीजद सदस्यों ने टायर जलाकर जिले की प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पर भी नजर रखी जा रही है।ALSO READ: राहुल गांधी ने आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से की बात, बोले उनकी आवाज में बेटी का दर्द
 
बालासोर शहर के अलावा बीजद कार्यकर्ता सुबह से ही जलेश्वर, बस्ता, सोरो, बलियापाल और भोगराई जैसे स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लोग पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं जिसने आखिरकार आत्मदाह करके अपना जीवन समाप्त कर लिया।ALSO READ: राहुल का बड़ा आरोप, भाजपा के सिस्टम ने की छात्रा की हत्या, पीएम मोदी से मांगा जवाब
 
उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, तब तक पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन जारी रखेगी। प्रदर्शनकारी उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पर 20 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य और आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।(भाषा)ALSO READ: बंगाल में फिर शर्मसार घटना, IIM कोलकाता के बॉयज हॉस्टल में छात्रा के साथ रेप
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां के सामने रियल एस्टेट एजेंट की हत्या, भाजपा विधायक पर मर्डर केस