sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां के सामने रियल एस्टेट एजेंट की हत्या, भाजपा विधायक पर मर्डर केस

मृतक शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 8-9 लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से हमला करते देखा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Byrathi Basavaraja

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (12:06 IST)
Murder case against BJP MLA : भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज पर एक रियल एस्टेट एजेंट की उसकी मां के सामने हत्या करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि हमलावर एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने मंगलवार रात शहर के भारती नगर में शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पूर्व मंत्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 8-9 लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से हमला करते देखा। जब उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर भी लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
 
विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मैं चिल्लाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। उन अज्ञात लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी और एक सफेद स्कॉर्पियो और एक दोपहिया वाहन में घटनास्थल से भाग गए। अगर मैं उन्हें देखूं तो पहचान सकती हूं।
 
डीसीपी डी देवराज और संयुक्त आयुक्त रमेश बनोठ सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पुष्टि की कि शिवकुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं।
 
पुलिस ने बसवराज के साथ-साथ जगदीश, किरण, विमल और अनिल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री को प्राथमिकी में आरोपी नंबर 5 के तौर पर जोड़ा गया है।
 
विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को जगदीश और किरण ने किटकनूर स्थित शिवप्रकाश की संपत्ति पर अतिक्रमण किया और दो महिला सुरक्षा गार्डों को वहां से निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके बेटे को फोन करके धमका रहे थे। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
photo : Byrathi Basavaraja X account 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, अदालत में अब सिर्फ वकील ही सफेद कमीज और काली पैंट पहनकर आ सकेंगे