Bandh in Beed, Maharashtra over Maratha reservation remained peaceful : मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आंदोलन के समर्थन में महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार को आहूत किया गया बंद शांतिपूर्ण रहा। यह अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। बीड शहर में स्कूल और जिले में कुछ बाजार बंद हैं। जिले में अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पड़ोसी जालना जिले के अंतरवाली सराटी जिले में अपने पैतृक गांव में जरांगे द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नंदकुमार ठाकुर ने कहा, बंद शांतिपूर्ण रहा और दोपहर तक 70-80 फीसदी सफल रहा। इससे पहले मैंने संबंधित नेताओं के साथ बैठक की और शांति की अपील की। बीड शहर में स्कूल और जिले में कुछ बाजार बंद हैं।
उन्होंने कहा कि बीड शहर में, सुभाष रोड, धोंडीपुरा और बजरपेठ के बाजार बंद रहे। ठाकुर ने कहा कि जिले में अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। ठाकुर ने कहा कि जिले के कुछ थानों को मराठा संगठनों से जरांगे के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को बंद का आह्वान करने की योजना के बारे में पत्र मिले थे।
जरांगे मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूह में शामिल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour