Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम राइफल्स को मिली बड़ी सफलता, मिजोरम में पकड़ा गया बांग्लादेशी आतंकवादी

हमें फॉलो करें असम राइफल्स को मिली बड़ी सफलता, मिजोरम में पकड़ा गया बांग्लादेशी आतंकवादी
, शनिवार, 18 मार्च 2023 (12:25 IST)
आइजोल। बांग्लादेश के विद्रोही संगठन कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केसीएनए) से जुड़े 29 वर्ष के एक आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अर्द्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान से मिली। एक गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंप दिया।
 
बयान में कहा गया है कि आतंकवादी की पहचान फलियांसांग बावम के रूप में की गई है और वह कुछ समय से बुंगतलांग गांव स्थित एक घर में कथित तौर पर रह रहा था। बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को घर पर छापा मारा और आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंप दिया।
 
इससे पहले 10 मार्च को असम राइफल्स ने उसी जिले के हुमुन्नम गांव में केसीएनए के एक और आतंकवादी को पकड़ा था। केसीएनए के खिलाफ बांग्लादेशी सेना की कार्रवाई से बचकर पड़ोसी देश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) से 500 से अधिक लोगों ने लॉन्गतलाई जिले में शरण ली है। कुकी-चिन शरणार्थियों के पहले जत्थे ने पिछले साल फरवरी में पूर्वोत्तर राज्य में प्रवेश किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरप्रदेश में स्कूटी और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत